फ़िरोज़पुर से 77.8 किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलों सहित चार तस्कर गिरफ्तार

देश

फ़िरोज़पुर से 77.8 किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलों सहित चार तस्कर गिरफ्तार

By Tejas Khabar

August 06, 2023

फिरोजपुर। पंजाब पुलिस ने सरहद पार से नशा तस्करी के दो अलग-अलग रैकेटों का पर्दाफाश कर चार नशा तस्करों को 77.8 किलो हेरोइन और तीन पिस्तौलों सहित गिरफ़्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि यह दोनों ख़ुफ़िया कार्यवाहियां काउन्टर इंटेलिजेंस फ़िरोज़पुर द्वारा अंजाम दी गईं। उन्होने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से हेरोइन की बड़ी खेप के बारे मिली सूचना के आधार पर ए. आई. जी. एस. एस. ओ. सी. फिरोजपुर लखबीर सिंह के नेतृत्व में काउन्टर इंटेलिजेंस फ़िरोज़पुर की पुलिस टीमों ने नाकाबंदी की और खेप प्राप्त कर मोटरसाईकल पर आ रहे दो व्यक्तियों को काबू किया। इनकी पहचान गग्गा गिल उर्फ गगन उर्फ काली निवासी गाँव बारे के, फ़िरोज़पुर और वीर सिंह उर्फ वीरू निवासी मुहार सोना ज़िला फाजिल्का के तौर पर हुई है।

यह भी देखें : मोदी देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले महानायक _ अशोक सिंह राजपूत

पुलिस टीमों ने इनके पास से 41.8 किलो हेरोइन और तीन पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद किए हैं। इनमें दो पिस्तौल 9 एम. एम. समेत चार मैगज़ीन और 100 कारतूस और .30 बोर का 1 ज़िगाना समेत दो मैगज़ीन और 15 कारतूस शामिल है। इस सम्बन्धी थाना एस. एस. ओ. सी. फाजिल्का में ऐनडीपीऐस एक्ट की धारा 21 (सी) और 29 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। डीजीपी ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी पर आधारित एक अन्य कार्रवाई के दौरान काउन्टर इंटेलिजेंस फ़िरोज़पुर की पुलिस टीमों ने जसभिन्दर सिंह उर्फ भिन्दा और जगदीप सिंह उर्फ भूच्चऱ, दोनों निवासी गाँव दीप सिंह वाला, फरीदकोट को गिरफ़्तार करके उनके पास से 36 किलो हेरोइन बरामद की।

यह भी देखें : शाहजहांपुर: पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

यह गिरफ़्तारी उस समय की गई जब उक्त व्यक्ति खेप बरामद करने के बाद अपने मोटरसाईकल पर आ रहे थे। इस सम्बन्धी थाना एसएसओसी फाजिल्का में ऐनडीपीऐस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के अंतर्गत अलग केस दर्ज किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “यह माड्यूल पंजाब में बड़े स्तर पर सरहद पार से और अंतर-राज्यीय नशा तस्करी में शामिल थे।’’ स्पेशल डीजीपी (अंदरूनी सुरक्षा) आर. एन. ढोके ने बताया कि पुलिस टीमें इस खेप को भेजने वाले पाकिस्तान आधारित तस्करों सहित तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का सुराग खोजने के लिए दोनों मामलों की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियां होने की संभावना है।