तेजस ख़बर

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 डॉक्टर, स्टॉफ नर्स सहित चार पॉजिटिव मिले

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 डॉक्टर, स्टॉफ नर्स सहित चार पॉजिटिव मिले
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 डॉक्टर, स्टॉफ नर्स सहित चार पॉजिटिव मिले

48 घंटों में इटावा में 41 मरीज मिले एक संक्रमित की हुई मौत

इटावा। कोरोना संक्रमण के मामले में जिले की परेशानियां थमतीं नजर नहीं आ रही हैं। पिछले 48 घंटों में जिले में 41 नए पॉजिटिव मरीज मिले वहीं एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1212 हो गई है, जबकि संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 30 हो गया है।

यह भी देखें : 7 जिलों में नए कप्तान, 5 जिलों में डीएम भी बदले

सैफई यूनिवर्सिटी में दो डॉक्टर्स स्टाफ नर्स समेत चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी एक महिला स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के पक्का बाग क्षेत्र में शुक्रवार को संक्रमित मिले बच्चे के परिवार में मां, बहन और नानी भी पॉजिटिव मिली हैं। हर्ष नगर निवासी दंपति व उनके दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला वन अधिकारी के परिवार के 3 लोग भी संक्रमित मिले हैं। इकदिल में रेलवे कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके अलावा शहर के अशोकनगर ,एसडी फील्ड, अर्जुन नगर, रंगरेजन टोला ,अड्डा जालिम, राहत पुरा, भरथना, बसरेहर ,उदी व सैफई में भी नए मरीज मिले हैं।

यह भी देखें : औरैया में पैर फिसलने से वृद्धा की कुएं में गिरने से मौत

78 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

बसरेहर निवासी 78 वर्षीय वृद्ध की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हो गई । उन्हें 12 अगस्त को सैफई में भर्ती कराया गया था,उनकी कोरोना पॉजिटिव आई थी। वृद्ध की मौत के साथ जिले में अब तक संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 30 पर पहुंच गया।

Exit mobile version