Home » अलग-अलग स्थानों पर ऑटो पलटने से चार लोग गंभीर घायल,भर्ती रेफर

अलग-अलग स्थानों पर ऑटो पलटने से चार लोग गंभीर घायल,भर्ती रेफर

by
अलग-अलग स्थानों पर ऑटो पलटने से चार लोग गंभीर घायल,भर्ती रेफर

कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड रौतियापुर एवं करमपुर के समीप हुई दुर्घटनाएं

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम रौतियापुर एवं करमपुर में गुरुवार की दोपहर ऑटो पलट जाने से उन पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य सवारियां सुरक्षित बच गई। दोनों स्थानों पर अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं के घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों दुर्घटनाओं के चार घायलों को बाहर रेफर कर दिया।

यह भी देखें : वाणी कपूर के साथ काम करेंगे फवाद खान

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौतियापुर निवासी किराए का ऑटो चलाने वाले अजीत 30 वर्ष पुत्र ओमकार गांव के ही अपने एक अन्य साथी शंकर 30 वर्ष पुत्र मिजाजी लाल के साथ ऑटो से सवारियां लेकर गुरुवार की दोपहर औरैया की ओर से करीब 12 बजे अजीतमल की ओर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजनपुर के सामने पहुंचा उसी समय एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो चालक अजीत के अलावा उसका साथी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के दोनों घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी देखें : हाथरस हादसे की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन

इसी तरह से दूसरी दुर्घटना में शोभित पांडे 22 वर्ष पुत्र रजनीश पांडे निवासी मोहल्ला बनारसीदास एवं शिशुपाल 22 वर्ष पुत्र हरचरन निवासी मंडी समिति के पास बनारसीदास औरैया एवं अन्य सावरियां ऑटो के द्वारा गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अजीतमल की ओर जा रहे थे, जैसे ही ऑटो कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम करमपुर के समीप पहुंचा उसी समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो सवार उपरोक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के दोनों घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दोनों दुर्घटनाओं में घायल उपरोक्त चारों लोगों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। आपको बताते चलें कि दुर्घटनाग्रस्त उपरोक्त दोनों ऑटो पर सवार अन्य सवारियां सुरक्षित बच गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News