- घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
फफूंद। थाना क्षेत्र के ग्राम टीकमपुर के पास तीन बाइकें आपस मे टकरा गई जिससे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । शनिवार की दोपहर को फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित टीकमपुर गांव के पास तिराहे पर अछल्दा निवासी राजेश अपनी बाइक से फफूंद की ओर आ रहा था और सामने से अयाना निवासी धर्मेंद्र पुत्र महेश बाइक से अछल्दा की तरफ जा रहा था जैसे ही दोनों बाइकें मोड़ पर आयीं आमने सामने टकरा गई जिसमें बैठे तीनों लोग घायल हो गये तभी माखनपुर निवासी राजा राम अपनी पत्नी राधा श्री को लेकर फफूंद आ रहे थे वह भी देख नहीं पाए और उन दोनों बाइकों में पीछे से भिड़ गये जिससे वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।