तेजस ख़बर

दो कोरोना योद्धा सहित चार और पॉजिटिव मिले

covid-19 update
दो कोरोना योद्धा सहित चार और पॉजिटिव मिले

औरैया। जिले में सोमवार को दो कोरोना योद्धा (सफाई कर्मचारियों) सहित चार और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गयी है। सोमवार को जिले के 2 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। जनपद में अब तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 56 हो गई है जबकि दो की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज 38 हो गये हैं जिनका उपचार चल रहा है।

यह भी देखें… मां-बेटे को तमंचा दिखाकर जेवरात लूटे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि आज जिन चार लोगों की सैंपल रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है उनमें बिधूना नगर पंचायत के दो कोरोना योद्धा सूरजपुर निवासी 45 वर्षीय सफाई कर्मी व पुराना बिधूना निवासी 22 वर्षीय सफाई कर्मी जिनकी 19 जून को रैंडम सैंपलिंग करायी गयी थी। अलावा तीसरा मरीज दिबियापुर के जवाहरपुर सहार का 5 वर्षीय बच्चा है। इस बच्चे के पिता व बहन 18 जून को पॉजिटिव पाए गए हैं, यह परिवार दिल्ली से लौटा था।

यह भी देखें… वृहद स्तर पर की जाए मेडिकल स्क्रीनिंग: मुख्यमंत्री

चौथा मरीज इटावा के इकदिल के वैसोली घाट का निवासी 42 वर्षीय युवक है जिसे सीएचसी एल वन कोविड अस्पताल जसवंतनर भेजा गया है। यह युवक रिश्तेदारों के साथ गांव गुमानी का पुरवा आया था। स्वास्थ टीम ने फीवर की शिकायत पर सैंपल जांच के लिए इसे जिला अस्पताल भेजा था।जहां से उसे क्वारंटाइन के लिए रंग महल भेजा गया था। सोमवार को इटावा के इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अब तक 4199 सैंपल लिए गए

सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये कोरोना संदिग्धों के लगातार सैंपल लिये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जनपद में कुल 130 सैंपल लिए गए, अब तक जनपद में कुल 4199 सैंपल लिये जा चुके हैं। इसमें से 3845 नेगेटिव जबकि 265 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जनपद के कुल 96 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

यह भी देखें… मेडिकल केयर यूनिट से चोरी करने वालों को दबोचा

जिसमें से आज दो लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं।वर्तमान में कुल 38 केस एक्टिव हैं। जिसमें से 32 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, दो मरीज रिम्स सैफई व तीन मरीज एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है। उन्होंने बताया आज पाजिटिव पाया गया इटावा निवासी एक मरीज को सीएचसी एल वन कोविड अस्पताल जसवंतनर इटावा में भेजा गया है।

Exit mobile version