- कुल एक्टिव केस 11
- कुल केस 36 हुए
औरैया: जनपद में बीती देर रात आई रिपोर्ट में चार और कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। डीएम अभिषेक ने ट्वीट द्वारा जानकारी दी है। डीएम ने कहा कि नए मरीजों के सम्वन्ध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है चार में से 3 कोरोना मरीज प्रवासी है जो मूल रूप से जनपद औरैया के विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले है ,जो अभी भी जनपद के बाहर ही है जबकि एक जनपद के विधूना तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। जनपद में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 11 हो गयी है तथा कुल कोरोना के केस बढ़कर 36 हो गए गए है।
जनपद के लिये राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है और ठीक होने वाले मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है ।कोविड 19 के दिबियापुर के अस्पताल में शेष कोरोना मरीजों का इलाज चिकित्सकों की टीम कर रही है ।ग्रामीण अंचल में कोरोना के मरीजों के मिलने से प्रशासन के लिये चिंता का सबब बन गया है । हालांकि प्रशासन संक्रमण का पता लगाने के लिये रैंडम सैम्पल भी ले रहा है