Tejas khabar

इटावा में कोरोना के चार और मरीज सामने आए

इटावा: जनपद इटावा में मंगलवार शाम चार और नए कोरोना मरीज मिलने से प्रशासनिक कार्यवाही में तेजी आई है। कोविड के ये चारों मामले शहरी क्षेत्र में सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उनमें से सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का एक स्टेनो भी शामिल हैं। इनमें से दो मरीज एक ही परिवार के हैं। अब तक जिले में आए 57 कोरोना पीड़ित मामलों में 26 के सही होने व एक की मौत होने के बाद जिले में अब एक्टिव कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 30 पर पहुंच गया है। मंगलवार को शहर के चार लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है जिनमें एक सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्टेनो के रूप में तैनात वहैं। ये शहर के कुंज क्षेत्र के निवासी हैं और रोजाना इटावा से सैफई आवागमन करते थे। उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद यूनिवर्सिटी में तैनात सभी स्टाफ की कोरोना जांच कराने के लिए लाइनें लग गई हैं। दूसरा मामला साबितगंज क्षेत्र का है जहां एक ही परिवार के दो लोगों को कोरोना हुआ है।

बड़ी बात यह है कि यह परिवार पहले से ही आइसोलेशन में है जिसमें पहले ही कोरोना का एक मामला आ चुका था। चौथा कोरोना पाॅजिटिव मामला शहर के नौरंगाबाद में सामने आया है। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर के मुताबिक एहतियातन प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके का सर्वे शुरू करवाया गया। जिनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उनके क्षेत्रों को आइसोलेशन में रखा गया है और सेनेटाइज कराया जा रहा है। उनके अनुसार अब तक जिले में कोरोना के 57 केस सामने आए हैं जिनमें से 26 सही होकर घर जा चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। इन आंकड़ों को देखें तो जिले में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 30 हो गई है। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा इन इलाकों का सर्वेक्षण कराने के साथ ही सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं।

Exit mobile version