श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के किलोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। ये आतंकवादी अल-बदर संगठन के बताए जा रहे हैं। अलबत्ता पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी जाहिर नहीं की है। पुलिस के एक अधिकारी ने जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान अभी जारी है। यह भी सूचना मिली है कि एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है।
यह भी देखें : मेधावी छात्रा के लिए सपा मुखिया अखिलेश ने भेजा लैपटॉप और सम्मान पत्र
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किलाेरा इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना पर दोपहर बाद सेना की 44 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों को नजदीक आते देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ये आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा।
यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश व दरोगा घायल
नतीजतन मुठभेड़ में एक घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। अन्य छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो और आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए सभी आतंकवादी अल-बदर संगठन के बताए जाते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी ने इस दौरान आत्मसमर्पण भी किया है।
सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके की घेराबंदी की हुई है और सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है। आतंकवादियों की पहचान अभी जाहिर नहीं की गई है।
यह भी देखें : परिजनों ने 50 लाख की सहायता व सरकारी नौकरी की मांग उठाई