नई दिल्ली । पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के चार प्रमुख नेताओं ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रभारी एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. दुष्यंत गौतम ने दो बार विधायक एवं शिरोमणि अकाली दल के मुख्य संसदीय सचिव रहे जगदीप सिंह नकई, शिरोमणि अकाली दल की युवा इकाई के कोषाध्यक्ष रह चुके युवा नेता रविप्रीत सिंह सिद्धू, चमकौर साहिब सीट से विधायक और बार काउंसिल के अध्यक्ष रहे शमशेर सिंह राय तथा सैनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के सात साल अध्यक्ष रहे हरभाग सिंह देसूमाजरा को भाजपा की सदस्यता दिलायी।
यह भी देखें : तानाशाही तरीके से लोगो को डराकर इतिहास को झुठलाने का हो रहा है काम – सोनिया
शेखावत ने कहा कि एक समय पंजाब का नाम लोगों की कल्पना में खुशहाली के संदर्भ में लिया जाता था लेकिन आज पंजाब रेत माफिया, नशे के कारोबार के लिए याद किये जाने लगा है। कभी देश के सबसे समृद्ध राज्य माने जाने वाले पंजाब का विकास की पायदान में पिछड़ते हुए 16वां स्थान आ गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के ये प्रभावशाली नेता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये पंजाब के निर्माण के लिए भाजपा के झंडे तले आये हैं और इनके सहयोग से पंजाब पुन: एक खुशहाल एवं विकसित राज्य बनेगा।