बिधूना। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग मार्गो पर घटित दुर्घटनाओं में दो सेना के जवान समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दें कि औरैया जिले के कोतवाली बिधूना क्षेत्र के अलग-अलग मार्गो पर मार्ग दुर्घटनाएं घटित हुई, जिसमें सीआरपीएफ के 52 वी बटालियन के जवान विवेक कुमार पुत्र राधाकृष्ण उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बझेडी, मुर्रा जिला कन्नौज जो कि जम्मू कश्मीर में तैनात हैं विगत दिवस छुट्टी पर घर आए हुए थे।
यह भी देखें : अथक परिश्रम कर युवाओं ने कुएं का उबाव कर निकाला स्वच्छ पानी,बुझेगी प्यास
उनके रिश्तेदार रामजीत पुत्र शिशुपाल और 27 वर्ष निवासी मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद जो कि आर्मी में चंडीगढ़ में कार्यरत है वह भी छुट्टी आए हुए थे। सीआरपीएफ के जवान विवेक कुमार बाइक से अपने रिश्तेदार रामजीत को लेकर अपनी ससुराल ग्राम चौपाली, ककोर जनपद औरैया गये थे। बुधवार को विवेक रिश्तेदार रामजीत को लेकर बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे कि जैसे ही वह दिबियापुर मार्ग रावतपुर गांव के समीप से गुजर रहे थे उसी दौरान बिधूना से दिबियापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसे दोनों सेना के जवान गंभीर रुप से घायल हो गये।
यह भी देखें :करंट लगने से विद्युत पोल पर चढ़े लाइनमैन की मौत
घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। दोनों जवानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सैफई रिफर कर दिया। वहीं बिधूना एरवा कटरा मार्ग पर घटना घटित हुई। यहाँ बृजेश पुत्र बेचेलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पुरवा उजेने थाना बिधूना अपने 12 वर्षीय पुत्र आनंद को बाइक पर बिठाकर बिधूना किसी काम से आ रहे थे जैसे ही वह साहसपुर श्रमदान पर पहुंचे कि एरवाकटरा से बिधूना की ओर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्र दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये।
यह भी देखें :औरैया के प्रत्येक विद्यालय में हो शौचालय व पेयजल की व्यवस्था
घटना के बाद चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घायल पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।