Home » दामाद की हत्या में ससुर समेत चार को जेल

दामाद की हत्या में ससुर समेत चार को जेल

by
दामाद की हत्या में ससुर समेत चार को जेल

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में प्रेम विवाह से नाराज एक पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर दामाद की हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रविवार को बताया कि प्रेम विवाह करने वाले प्रमोद राजपूत की हत्या अपहरण के बाद कर दी गई है। सूचना पर पुलिस ने प्रमोद के शव को इटावा से करीब 20 किलोमीटर दूर पूठन सकरौली चौकी क्षेत्र में निर्जन स्थान से बरामद कर लिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी रोशनी के पिता,जीजा,भाई और बहन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि प्रेम विवाह से लड़की के परिजन बेहद खफा थे जिसके चलते प्रमोद और रोशनी परिजनों से जान बचाकर भागते फिर रहे थे।

यह भी देखें : अनियंत्रित ऑटो पलटा पांच यात्री हुए घायल चालक हुआ फरार

इस बीच रोशनी ने एक पुत्र को जन्म दिया और इसकी जानकारी अपनी बड़ी बहन को यह सोच कर दे दी कि इससे शायद परिजनों का गुस्सा खत्म हो जाये मगर बहन ने पिता और पति को जिला अस्पताल भेज दिया और चाय पिलाने के बहाने प्रमोद का अपहरण कर करीब 20 किलोमीटर दूर ले गए जहां गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। प्रमोद राजपूत आगरा जिले के चित्रहाट इलाके के नौगांव का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में रोशनी के जीजा गंधर्व उर्फ गंधर्व पप्पू,उसकी बड़ी बहन आरती, भाई मुकेश और पिता नरोत्तम सिंह को धारा 364,302,201 और 120बी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News