Tejas khabar

तड़के हुई मुठभेड़ में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर की स्कॉर्पियो भी मिली

तड़के हुई मुठभेड़ में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर की स्कॉर्पियो भी मिली

औरैया। यूपी के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एसओजी बेला पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में चार गांजा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो कार, तमंचा कारतूस भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी चारू निगम भी मौके पर पहुंची।

यह भी देखें : डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

पुलिस के अनुसार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे बिधूना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ बेला बिधूना रोड पर गैली मोड़ के निकट हुई इसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया तो पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। पकड़े गए बदमाशों में जसवीर उर्फ नामी , प्रदीप कुमार तथा जयकेश कन्नौज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के गांव नगला विशुना के रहने वाले हैं,जबकि चौथा बदमाश सत्येंद्र कुमार बंसियापुर भरथना इटावा का रहने वाला है।

Exit mobile version