Tejas khabar

पेपर लीक कराने पहुंचे चार फर्जी मजिस्ट्रेट धरे गए,केंद्र व्यवस्थापक की सजगता से खुला मामला

पेपर लीक कराने पहुंचे चार फर्जी मजिस्ट्रेट धरे गए,केंद्र व्यवस्थापक की सजगता से खुला मामला
पेपर लीक कराने पहुंचे चार फर्जी मजिस्ट्रेट धरे गए,केंद्र व्यवस्थापक की सजगता से खुला मामला

आगरा। बलिया जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया है कि यहां इरादतनगर में पेपर लीक कराने के लिए चार फर्जी मजिस्ट्रेट पहुंच गए। किसी फिल्मी सीन की तरह मजिस्ट्रेट लिखी कार से आज सुबह मां वैष्णो देवी कन्या इंटर कॉलेज कुर्रा चित्तरपुर पहुंचे। काले कोट पहने इन लोगों के नेम प्लेट भी लगी हुई थीं।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में रिश्वत मांगने वाला नायब नाजिर सस्पेंड

शक होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। व्यवस्थापक को शक तब हुआ, जब उसने चारों से कुछ जानकारी मांगी और वे टालमटोल करने लगे। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से स्ट्रांग रूम खोलने के लिए कहा जिसमें प्रश्न-पत्र रखे हुए थे। शक होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने डीआईओएस को सूचना दी।

यह भी देखें : प्रमाण पत्र निर्गत न होने से दिव्यांगो ने काटा बवाल

सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जांच में चारों लोग फर्जी मजिस्ट्रेट निकले। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों लोग आगरा के ही निवासी हैं, जिनके नाम रघुवीर, अशोक, मुकेश और देवेंद्र हैं। फर्जी मजिस्ट्रेट के रूप में आए ये लोग पेपर लीक करवाने का प्रयास कर रहे थे। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version