Tejas khabar

बहराइच में चार फर्जी फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार

बहराइव में चार फर्जी फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार
बहराइव में चार फर्जी फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार

बहराइच । उत्तर प्रदेश की बहराइच ज़िला पुलिस ने गुरुवार को पयागपुर में वाकी-टाकी से लैस होकर दुकान में छापेमारी कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के चार फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये गये |

यह भी देखें : पावर हाउस घेराव मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौदह साल बाद न्यायालय से हुए बरी

ये लोग दुकानदारों को छापेमारी के दौरान कार्रवाई करने की धमकी देकर पैंसे ऐंठने का काम करते थे। पकड़े गए चारों फर्जी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

यह भी देखें : मायके आ रही विवाहिता पर तेजाब डालकर घायल किया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पयागपुर क्षेत्र के खुटेहना बाजार में स्थित दुकानदार खुश मुहम्मद,नीलेश सिंह व सागर किराना स्टोर पर वॉकी टॉकी से लैस होकर बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर आए और वाकी टॉकी पर ही बात करते हुए कहा कि दुकान पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दिया हूं। उसके बाद दोनों लोग दुकानदारों से अपने आपको फूड विभाग का इंस्पेक्टर बताते हुए छापेमारी करने की बात कही।

यह भी देखें : बाढ़ प्रभावित किसान 72 घंटे के अन्दर क्षतिपूर्ति का दावा पत्र जमा करे

उन्होंने बताया कि इस दुकानदार घबरा गए। दोनों फर्जी में फूड इंस्पेक्टरों ने तीनों दुकानदार से लगभग 12 हजार रूपये ऐंठ लिए और जाने लगे। तभी दुकानदारों को कुछ शक हुआ और पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया और खुटेहना चौकी ले आये। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनो टूट गए और फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने की बात स्वीकार की। दोनों गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के हारीपुर गांव निवासी ओम चतुर्वेदी पु व तुशांक शुक्ला के रहने वाले हैं।

उनकी निशानदेही पर पयागपुर थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने दलबल के साथ इनके दो साथियों अशहद आरिफ और जावेद अहमद उर्फ बंटी निवासी नई बस्ती शिवगोपाल मंदिर हलद्वानी नैनीताल को गिरफ्तार किया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया। उनके कब्जे एक वाकी टाकी भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी अशहद आरिफ है। इसके खिलाफ गोंडा के कई थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है। यह 2018 में फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर वसूली कर रहा था और जेल भी जा चुका है।

Exit mobile version