Site icon Tejas khabar

समाधान दिवस में आईं चार ​शिकायतें

समाधान दिवस में आईं चार ​शिकायतें

समाधान दिवस में आईं चार ​शिकायतें

अयाना। सीओ भरत पासवान, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने शनिवार को समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। पूरे दिन में चार राजस्व संबंधी ​शिकायतें आईं। पहली ​शिकायत भूरेपुर खुर्द निवासी शंकर बाबू ने की। बताया कि उसने अपनी जमीन रामकेश को बेची थी। गांव के कुछ लोग जमीन पर रामकेश को कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। इससे उसकी जमीन फंसी हुई है। दूसरी ​शिकायत गुंठी पुर्वा निवासी उर्मिला देवी ने की।

यह भी देखें : पूर्व सैनिकों ने वीरता , शोर्य और बलिदान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस मनाया

बताया कि उसकी 0.041 जमीन पर पाकर पुर्व के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है। तीसरी ​शिकायत भैरोपुर निवासी आनंद कुमार ने की। बताया कि पारिवारिक बटवारे के दौरान हिस्से में मिली जमीन पर परिवार के कुछ लोग कब्जा किए हैं। कब्जा हटाने की बात कहने पर आरोपी मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। सीओ ने तीनों मामले में थानाध्यक्ष व राजस्व टीम को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कानूनगो अरविंद कुमार व लेखपाल मौजूद रहे।

Exit mobile version