Tejas khabar

प्रेम प्रसंग के बाद रचाई शादी, युवती की हत्या, आरोप में दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

औरैया, बिधूना: कोतवाली पुलिस ने ऑनर किलिंग के आरोप में बिधूना बेला मार्ग पर बंथरा मोड के पास मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | बिधूना बेला मार्ग पर बंथरा मोड़ के पास शिवपाल की पुत्री शीतला के ऑनर किलिंग के अभियुक्त बेलपुर बेला निवासी कहीं भागने की फिराक में थे| कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त संदीप उर्फ सोनू पुत्र राजपाल गीतम उर्फ बंटू पुत्र शिवपाल सिद्धश्री पत्नी शिवपाल निवासी बेलपुर बेला व इन्द्रा देवी पत्नी पप्पू निवासी मेहंदी घाट कन्नौज को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है | आपको बतादें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलपुर बेला निवासी जगराज पुत्र मधुसूदन कश्यप ने कोतवाली पुलिस में दर्ज करायी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसने गांव के ही शीतला पुत्री शिवपाल पाल के साथ 28 जनवरी 2019 को उच्च न्यायालय में प्रेम विवाह किया था |

यह भी देखें…बोलोरो अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, चार घायल

शादी रचाने के बाद वह शीतला को लेकर गाजियाबाद रहने लगा था| 22 जुलाई 2020 को अनुज पुत्र शिवपाल सरोज कुमार उर्फ नीरज पुत्र हरिश्चंद्र रूप सिंह पुत्र वीरेंद्र पाल प्रदीप पुत्र सुरेंद्र पाल संदीप पुत्र राजपाल ने उस पर दबाव बनाकर उसको गांव बुलवाया| जैसे ही वह पत्नी शीतला को लेकर बिधूना के भगत सिंह चौराहे पर पहुंचा तभी सभी ने जबरिया उसे व उसकी पत्नी शीतला को एक बोलेरो कार में बैठा लिया और बेला रोड पर ले गये| जहाँ उस पर दबाव वनाकर कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिए और उसकी पत्नी को कब्जे में कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया|

यह भी देखें…मेरे गांव जितना सुंदर कोई गांव न होगा,कोई नहीं है इसका मोल कोई इसका भाव न होगा: सीमा समृद्धि कुशवाह

27 जुलाई को मायके वालों ने एक राय होकर शीतला की हत्या कर शव उमर्दा नहर में बहा दिया| वही आरोपी संदीप ने एक दिन शराब के नशे में आकर गांव में कहा कि उसने अपनी बहिन को मारकर उमर्दा नहर में फेंक दिया है। इस बात की जानकारी होने के बाद उसने घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी| कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अतिशीघ्र शेष फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल की लाखों के पीछे भेजने की बात कही है |

Exit mobile version