जालौन | खबर जालौन से है जहाँ एसओजी,सर्विलांस टीम एवं थाना रेंडर पुलिस ने अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया है मुठभेड के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है |
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में गंगा में चार युवक डूबे,दो की मौत
पकडे़ गये शातिर लुटेरों के कब्जे से असलाह कारतूस लूट व चोरी की 2 प्लेटिना मोटर साइकिल मोबाइल फ़ोन पुलिस ने बरामद किया है। वीते कुछ दिनों पूर्व बदमाशों ने लगामपुरा नदी थाना रेंडर क्षेत्र में राहगीरों से लूट व चोरी की घटना को अंजाम दिया था पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं