Home » स्टेट बैंक के कैश काउंटर से गायब हुए साढ़े चार लाख रुपए, मचा हड़कंप

स्टेट बैंक के कैश काउंटर से गायब हुए साढ़े चार लाख रुपए, मचा हड़कंप

by
स्टेट बैंक के कैश काउंटर से गायब हुए साढ़े चार लाख रुपए, मचा हड़कंप
स्टेट बैंक के कैश काउंटर से गायब हुए साढ़े चार लाख रुपए, मचा हड़कंप
  • फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला
  • महेश नगर स्थित एसबीआई बैंक से गायब हुआ कैश
  • लंच के दौरान खाली पड़े कैश काउंटर से गायब हुए रुपए

फर्रुखाबाद | बड़ी खबर यूपी के फर्रुखाबाद जिले से है, यहां कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कस्बा महेश नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के कैश काउंटर से करीब साढ़े चार लाख रुपए गायब हो गए।बताया जाता है कि दोपहर में लंच के दौरान कैश काउंटर खाली पड़ा हुआ था तभी यह रकम गायब हो गई। कैश काउंटर से रुपए गायब होने से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी देखें : यूपी की जेलें अब हुई हाई टेक,जेल से घर बात कर सकेंगे क़ैदी, जेल की हर सर्किल मे लगाये

कार्यवाहक शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी ।इस पर बैंक शाखा में पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज देखने के दौरान सीसीटीवी कैमरा 2 मिनट के लिए बंद मिला। बैंक में रुपए गायब होने की घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद भारी पुलिस बल के साथ आनन फानन बैंक पहुंच गए। 2 मिनट के लिए बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से पुलिस ने बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से रुपए गायब होने की आशंका जताई है। पुलिस और बैंक के स्तर पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कार्यवाहक ब्रांच मैनेजर ने बताया कि 4 लाख40 हजार रुपए कैश शार्ट है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News