Home » मथुरा में पुलिस पार्टी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस पार्टी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

by
मथुरा में पुलिस पार्टी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। झगड़े की सूचना पर मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षे़त्र.के अन्तर्गत बालाजीपुरम चौराहे पर पहुंची पुलिस से दबंगों ने जम कर अभद्रता एवं मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर शाम की इस घटना में दरोगा का कालर पकड़ा गया और उसे तभी छोड़ा गया जब पुलिस पर हमले की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी सिटी डा अरविन्द कुमार ने बताया कि चार अभियुक्तेां को गिरफ्तार किया गया है जब कि उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।उन्हें आईपीसी की धारा 307 समेत संगीन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी देखें : अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, एक मोटरसाइकिल जल हुई राख

एसपी सिटी के अनुसार मंगलवार की देर शाम उक्त स्थल पर झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। मामला निपटाने के दौरान पुलिस की कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई तथा एक दबंग ने दरोगा का गिरेबान पकड़ लिया और पिटाई भी की तथा पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई। पुलिस पर हमले की सूचना पर पहुचे अतिरिक्त पुलिस बल ने चार अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके अन्य साथी पुलिस को चकमा देने में सफल रहे। इससे पहले बालाजीपुरम चैराहे पर हुए झगड़़े का कारण एक फारचूनर गाड़ी द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारना था जिसमें एक व्यक्ति के चोट आई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News