Home » पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

by

दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए दिया। प्रणब मुखर्जी सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पिछले कई दिनों से खबर आ रही थी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत ठीक नहीं है। बताया जा रहा था कि उन्हें फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा है। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत बिगड़ गई थी। अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही थी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभ‍िजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके लिखा, ”भारी मन के साथ, आपको यह सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणव मुखर्जी का अभी आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से मिली दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद निधन हो गया है! मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.”

तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है।

तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा “पूर्व राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। श्री प्रणब मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ।

तो वहीं नितिन गडकरी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा “देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनकी मृत्यु देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। प्रणब दा, उमदा व्यक्तित्व के धनी और अच्छे मित्र थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News