औरैया। पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिला भाजपा कार्यालय तुर्कीपुर से दिबियापुर जाते समय चिचौली स्थित 100 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं देखी और मरीजों के हालचाल लिए ,वही मेडिकल कालेज के प्राचार्य से वार्ता कर निर्माणधीन मेडिकल कालेज में हो रहे निर्माण की प्रगति पूछी वही अस्पताल में मरीजों को लाभ दिलाने के लिए अन्य सुविधाओं के बारे में जाना जो अस्पताल में नही है |
यह भी देखें : स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव 6 अक्टूबर से
जिसे मुख्यमंत्री से मिलकर दूर कराया जा सके। निरीक्षण करने के बाद पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि अस्पताल में अन्य सुविधाओं के लिए जिसे जिले की जनता को लाभ मिले बाहर न जाना पड़े उन सुविधाओ को दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर सुविधाये दिलाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा अरविंद सिंह कुशवाहा,क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अवधेश शुक्ला,कमलेश भाजपा नेता अवस्थी आदि मौजूद रहे।