Home » विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओ के प्रमाण पत्र पूर्व राज्यमंत्री,जिला प्रभारी ने किए वितरित

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओ के प्रमाण पत्र पूर्व राज्यमंत्री,जिला प्रभारी ने किए वितरित

by
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओ के प्रमाण पत्र पूर्व राज्यमंत्री,जिला प्रभारी ने किए वितरित

औरैया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सहार, भाग्यनगर, औरैया एवं बिधूना के 8 गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत दखलीपुर ने पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता जिला मंत्री इन्द्र पाल सिंह पाल,मंडल अध्यक्ष फफूंद गोविन्द मिश्रा, दिबियापुर मंडल के महामंत्री रामू पांडे आदि भाजपा नेताओं एवं अधिकारियो ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न गांवों में हुई आयोजित

इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने उपलब्ध कराई । साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही शपथ दिलवाई गई ,वही ड्रोन कैमरे से खेत में दवा का छिड़काव किया गया । बिधूना विधानसभा के चिरकुआ गांव में जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विधूना आशीष वर्मा आदि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News