राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि , अछल्दा ब्लाक प्रमुख,भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मौजूद रहे
औरैया।अछल्दा विकासखंड की ग्राम पंचायत सल्हूपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी उप्र सरकार के पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने देकर प्रधानमंत्री आवास के प्रमाणपत्र,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि वितरित किए। और ग्रामीणों के संग भारत विकसित संकल्प यात्रा की ओबी वैन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के भाषण को सुना ।
यह भी देखें : जालौन में कड़िया शाशी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
इस दौरान भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक कमलेश अवस्थी , बीडीओ अछल्दा राज नारायण पांडेय , सहायक विकासखंड अधिकारी गौरवेंद्र पाल सिंह, सचिव सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, एडीओ कृषि लाल सिंह वर्मा, जय पाल सिंह,प्रधान प्रतिनिधि,प्रमोद राजपूत उपस्थित रहे। वही सेऊपुर गांव में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय , अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा ने अधिकारियो के साथ प्रधानमंत्री आवास के प्रमाणपत्र,आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस दौरान वीडीसी प्रतिनिधि हरिओम राजपूत,प्रधान राम आसरे ने मुख्य अतिथियों को पगड़ी,अंग वस्त्र,स्मृति चिह्न, मालार्पण कर स्वागत किया।