रामपुर । अखिलेश की सरकार के रहे पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ने से सपा पार्टी में चिंता का माहौल बना हुआ हैं। क्योंकि आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में गंभीर तकलीफ बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि जब आजम खान सीतापुर जेल में थे तब वह कोरोना संक्रमित हो गए थे जिससे की उनके फेफड़ों पर ज्यादा असर हुआ था । हालांकि, आगामी 48 घंटे आजम खान के लिए काफी अहम बताया जा रहा क्योंकि वह ICU में भर्ती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया तो मेदांता अस्पताल के एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, दिग्गज नेता को बुधवार रात भर्ती कराया गयाा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी परीक्षण गुरुवार को किए गए और 74 वर्षीय आजम खान फेफड़ों में संक्रमण के बाद आईसीयू में हैं। एक टीम उनकी देखभाल कर रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर और नियंत्रण में है।डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम खान का इलाज कर रही है।
पूर्व मंत्री आजम खान की हालत बिगड़ी, मेदांता भर्ती
138