दिबियापुर (औरैया)। घर में दीपावली के त्यौहार की जहां खुशियां मनाई जा रही थी वही ककराही ग्राम पंचायत के प्रधान पति नीरज ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे गांव समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं परिजनों का कहना है कि अभी तक कोई जानकारी नहीं हो पाई अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । परिवारी जनों के साथ आसपास के लोग भी व्यथित है क्योंकि
यह भी देखें: दुष्कर्म का वांछित आरोपी फांसी के फंदे पर झूला, ग्रामीणों ने बचाया
मृदुभाषी नीरज ठाकुर के निधन से गांव समाज में शोक की लहर है उनके दिवंगत होने पर पूर्व प्रधान दिवाकर पांडे, विनोद तिवारी ,एडवोकेट कमलेश कुमार पोरवाल, पूरन गुप्ता, आदि लोगों ने शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की प्रार्थना की एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।