सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
इटावा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लंबे समय के बाद बुधवार को अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे। जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बनी लाइन सफारी का जायजा लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा पहले इंसान का अपहरण होता था अब बसों को हाईजैक किया जाने लगा है। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव अखिलेश भी मौजूद रहे। लायन सफारी पार्क का जायजा लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड-19 के चलते लोगों की जानें जा रही हैं वहीं प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं।
यह भी देखें…विद्यार्थियों की शैक्षिक व बौद्धिक जरूरतें पूरी करेगा बुक बैंक
लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पताल तक नहीं बना पा रही है। अखिलेश यादव ने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि जनता को बीजेपी से बचना चाहिए और उत्तर प्रदेश के आगरा से हाईजैक हुई बस के मामले पर अखिलेश ने कहा कि पहले के टाइम पर इंसान की पकड़ होती थी लेकिन अब पूरी बस ही हाइजैक कर ली जाती है। उत्तर प्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ चुका है कि जिसकी कोई सीमा नहीं। इस पूरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव के साथ आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे।