Home » यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने किया लाखों का घपला

यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने किया लाखों का घपला

by
यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने किया लाखों का घपला

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर से लाखों रुपये के हेरफेर का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि हरूनगला यूपी बड़ौदा बैंक शाखा प्रबंधक देश दीपक वर्मा की ओर से थाना बारादरी में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक अजय मेहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अजय मेहरा पर धारा 420, 468, 467, 471 और 409 धारा में एफआईआर दर्ज हुई है।

यह भी देखें : आनंदीबेन ने की केन्द्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा

बारादरी हरूनगला यूपी बड़ौदा बैंक शाखा प्रबंधक देश दीपक वर्मा ने बताया कि शाखा में विभागीय जांच पड़ताल में सामने आया है कि पूर्व में कार्यरत शाखा प्रबंधक सन सिटी विस्तार वैभव फेज निवासी अजय मेहरा 29 मार्च 2022 से 25 जनवरी 2023 में 11 लाख 98 हजार 318 रुपये जालसाजी से निकाल लिए। देश दीपक वर्मा ने बताया कि अजय मेहरा द्वारा स्वीकृत व वितरित किए गए सात ऋण दस्तावेजों के साथ संलग्न ऋण स्वीकृत पूर्व स्थलीय निरीक्षण आख्या, मूल्यांकन पत्र आदि पर ऋण अधिकारी के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं। सभी ऋण दस्तावेज अजय मेहरा ने भरे है। ऋण अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए। धोखाधड़ी और जालसाजी करते हुए कूटचरित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सरकारी धन का गवन किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News