सुलतानपुर । आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने जनता का आह्वान किया कि वह एक बार अरविंद केजरीवाल के कामों का विश्वास करके उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनाईये और दिल्ली जैसी सुविधाओं का आनंद लीजिये। आप की सरकार बनते ही यहां बिजली का बिल माफ कर दिया जायेगा जबकि महिलाओं की बस यात्रा फ्री की जायेगी।
जिले के जयसिंहपुर विधान सभा अंतर्गत बरौसा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आते ही विभिन्न दलों के लकडसुंघा आएंगे जो जाति, धर्म, सम्प्रदाय की लकड़ी सुंघाएँगे। आम आदमी पार्टी का वोट बैंक वह है, जो रोजगार, चाहता है, मुफ्त बिजली चाहते है। जो अपने फसल की अच्छी कीमत चाहता है, अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा व्यवस्था चाहते हैं। एक बार केजरीवाल के कामों का विश्वास करके सरकार बनाइये और दिल्ली जैसी व्यवस्था लीजिए। देश में लोकतंत्र की बहाली चाहते हैं, उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही बिजली का बिल माफ, महिलाओं की बस यात्रा फ्री मिलेगी।
यह भी देखें : मऊ में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत आठ गिरफ्तार
उन्होंने कहा “ हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी को जला दिया गया। मैंने विरोध किया तो योगी सरकार ने 17 मुकदमे दर्ज करा दिया। उत्तर प्रदेश में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नही है। बच्चियों के रेप हो रहे हैं। गोरखपुर में व्यापारी मनीष की पुलिस हत्या कर देती है। लखीमपुर में हुई घटना पर सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद गिरफ्तारी की जाती है। अपने बच्चे के भविष्य और उत्तर प्रदेश के विकास को सोचकर देना है।”
आप की छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष बंशराज द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार संजय सिंह व आम आदमी पार्टी की
लोकप्रियता से घबरा गई है। फ्री बिजली देने के नाम पर अभी से बिजली का बिल न जमा करने की बात कही।
यह भी देखें : बरेली में मदरसे की छात्रा के साथ मौलवी ने किया दुष्कर्म