नर्सरी में आम के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला वन रेंज अधिकारी का शव

कानपुर देहात

नर्सरी में आम के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला वन रेंज अधिकारी का शव

By

December 29, 2021

नर्सरी में आम के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला वन रेंज अधिकारी का शव

कानपुर देहात । जनपद कानपुर देहात में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में वन विभाग के एक अधिकारी का शव वन नर्सरी के अंदर आम के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। फिलहाल पुलिस मामला सुसाइड का मानकर चल रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस व परिजनों को भी घटना से अवगत कराया।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं विभागीय अधिकारियों की मानें तो आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन पीड़ित परिवार को विभाग द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।

यह भी देखें : कानपुर देहात में मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल यह पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर के पास नेशनल हाईवे के किनारे स्थित वन नर्सरी का है। जहां अकबरपुर वन रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुदामा लाल ने संदिग्ध परिस्थितियों में वन रेंज की वन नर्सरी अकबरपुर में आम के पेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुदामा लाल का मोबाइल कल से बंद जा रहा था और वह अपने अधीनस्थों से क्षेत्र में जाने की बात कह निकले थे। उनका मोबाइल न लगने से उनके परिजन काफी परेशान थे। साथ ही विभागीय अधिकारियों में भी हड़कंप था।

यह भी देखें : ओमिक्रान का बढ़ रहा खतरा, लोग दिख रहे लापरवाह

काफी खोजबीन करने के बाद सुदामा लाल का कोई पता नहीं लग सका। वहीं मंगलवार को उनका शव वन नर्सरी अकबरपुर आम के पेड़ पर लटकता मिला। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में वन विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए और घटना से उनकी जांच शुरू कर दी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि घटना के कारणों की जानकारी कराई जा रही है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी देखें : आईआईटी कानपुर के मेधावियों को मिले करोड़ों के पैकेज के आफर