Home » वन मंत्री 20 जुलाई को करेंगे पौधारोण

वन मंत्री 20 जुलाई को करेंगे पौधारोण

by

अयाना। प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान में 20 जुलाई को वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार बीहड़ पट्टी स्थित वन विभाग की जमीन पर पौधारोपण करेंगे। इसको लेकर बुधवार देर शाम को जिलाधिकारी ने चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार देर शाम को सेंगनपुर- जुहीखा मार्ग पर सेंगनपुर से दो किलोमीटर दूर सिद्द बाबा के थान के पास पड़ी वन विभाग की जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 20 जुलाई को जन आंदोलन के तहत 36.64 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीहड़ पट्टी में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में 4 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान प्रभागीय वन अधिकारी आरके सिंह, आरओ धर्मवीर सिंह, पवन यादव, राजकुमार आदि वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News