औरैया। वन महोत्सव के अवसर पर रविवार को जिले में 25 लाख पौधे लगाने के मिशन 2020 के लक्ष्य की पूर्ति हेतु व्यापक पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई। औरैया में नहर के पास हवन पूजन कर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य दीपू सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनीति, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, प्रभागीय वन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ। वृक्ष धरा के वस्त्र आभूषण यह करते हैं दूर प्रदूषण नारे के साथ शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम में सभी ने रोपित पौधों के संरक्षण पर जोर दिया।
यह भी देखें… गांव के पास युवक ने फांसी लगाकर दी जान
पिछले साल 22 लाख लगे थे
जिले में हरियाली बढ़ाने की कवायद के तहत पिछले साल जहां 22 लाख से अधिक पौधे रोपित किए गए थे वहीं इस वर्षा काल में 25 लाख से ज्यादा पौधे लगाने की तैयार की गई है। वन महोत्सव के अवसर पर जिले में रविवार को पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई। व्यापक पौधारोपण के लिए पिछले 2 माह से तैयारियां चल रही हैं। डीएफओ सुंदरेसा ने बताया कि शासन से जनपद के लिए 25 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार पौधे लगाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग तय माइक्रोप्लान के साथ पौधे लगाना सुनिश्चित करें।
इन विभागों को लगाने हैं इतने पौधे
सहकारिता विभाग — 3300
उद्योग विभाग — 7500
ऊर्जा विभाग — 6500
माध्यमिक शिक्षा –1660
बेसिक शिक्षा – 1660
प्राविधिक शिक्षा — 4100
उच्च शिक्षा — 15600
श्रम विभाग — 2500
स्वास्थ्य विभाग — 11000
परिवहन विभाग — 2500
रेलवे विभाग — 22500
रक्षा विभाग — 5100
उद्यान विभाग–50500
गृह विभाग – – 5100
पर्यावरण विभाग – – 62300
ग्राम्य विकास विभाग – – 729300
राजस्व विभाग – – 83000
पंचायती राज विभाग – – 83000
आवास विकास विभाग – – 5100
औद्योगिक विकास विभाग – – 5000
नगर विकास विभाग – – 14500
लोक निर्माण विभाग – – 9100
जल शक्ति विभाग – – 9100
रेशम विभाग – – 22800
कृषि विभाग – – 139940
पशुपालन विभाग – – 7100
वन विभाग – – 1275450
कुल – – 2585210
यह भी देखें… राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को