Home » राशन लेने आये युवक को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया

राशन लेने आये युवक को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया

by
राशन लेने आये युवक को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया

राशन लेने आये युवक को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया

  • उपचार के दौरान सैफई में पीड़ित ने तोड़ा दम
  • कोर्ट के आदेश पर अयाना पुलिस ने तीन पर दर्ज की रिपोर्ट

अयाना। कस्बा अयाना में सरकारी दुकान पर राशन लेने आये युवक को तीन लोगों जबरन मारपीट कर अपने घर ले जाकर जहर पिला दिया। हालात बिगड़ने पर परिजन उसे सैफई ले गए। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। अयाना थाना क्षेत्र के भूरेपुर खुर्द निवासी बलराम सिंह की पत्नी केशकली ने कोर्ट के आदेश पर अयाना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 22 मई को उसका बेटा राहुल(16) कस्बा अयाना में सरकारी खाद्यान की दुकान पर राशन लेने गया था।

चोरी हुईं 12 बकरियों को पुलिस ने किया बरामद

तभी गांव निवासी नीरज, रिंकू व रामवीर उसे जबरन अपने घर ले गए। जहाँ उसके साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। वह किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा और अपनी आपबीती बताई। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उसे सीएचसी अयाना में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने उसे सैफई रेफर कर दिया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

एसपी ने अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन किया आयोजित

उसने अयाना थाने व पुलिस अधीक्षक से शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News