Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद न्याय न मिलने पर मकान बेचने को मजबूर

न्याय न मिलने पर मकान बेचने को मजबूर

by
न्याय न मिलने पर मकान बेचने को मजबूर
न्याय न मिलने पर मकान बेचने को मजबूर
  • मुख्मंत्री,डीएम व एसपी से लगाई थी न्याय की गुहार
  • बेटे के हत्यारे मुकदमा वापस लेने का डाल रहे दबाव

फर्रुखाबाद। मकान बिकाऊ के पोस्टर के बाद यह सिलसिला तूल पकड़ गया है। अबकी बार थाना नबावगंज के गांव मिलकिया पहाड़पुर में दो मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे हैं। जिसमें मुख्मंत्री,डीएम व एसपी से न्याय की गुहार लगाने के बाबजूद न्याय न मिलने से हताश होकर कदम उठा रहे ।

दुकानदार को तमंचा दिखाकर गुल्लक से नकदी लेकर फरार हुए लुटेरे

रामलड़ैते पुत्र रामचन्द्र ने बताया कि 18 माह पूर्व हमारे जवान पुत्र शैलेश जिसने डीएमएलटी का डिप्लोमा किया था, उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। आजीवन सजा काट रहा रघुवीर बेल पर है व उसके पुत्रधर्मेन्द्र,बृजेश,राजीव,संदीप,हमसे कह रहे हैं कि अपना मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो तुम सभी को जान से मार डालेगें और हर समय नाजायज असलाह लिए हमारे घर के सामने घूमते रहते हैं,मैने इस मामले में एसपी,डीएम,सीएम को लिखित सूचना दी इसके बाबजूदु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी कारण,मैं गांव छोड़ रहा हूं। इसी तरह का एक अन्य मकान पर भी पोस्टर लगा है। जिसमें रामआसरे पुत्र निरोत्तम ने भी इसी तरह न्याय की गुहार लगाई है। नबावगंज थानाध्यक्ष से इस मामले में बात की तो उन्होने बताया कि अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अब राजनीति नहीं, सिर्फ मां गंगा की ही सेवा करना है- उमा भारती

You may also like

Leave a Comment