मजबूर पिता नहीं दे पाए पैसे तो बेटे ने मौत को गले लगा लिया

औरैया

मजबूर पिता नहीं दे पाए पैसे तो बेटे ने मौत को गले लगा लिया

By

July 05, 2020

मजबूर पिता नहीं दे पाए पैसे तो बेटे ने मौत को गले लगा लिया

लॉकडाउन में गुजरात से लौटे युवा ने फंदे पर लटक कर दी जान

औरैया। जिले के सहायल क्षेत्र में बीती रात्रि एक युवक ने आर्थिक तंगी के चलते गांव के समीप आम के बाग में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी देखें… औरैया में मिली लखनऊ नंबर की लावारिश कार से सनसनी

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पूराकलां निवासी वंशलाल का 19 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप सूरत में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दो माह पहले ही लॉकडाउन में वापस घर आया था ।भानु प्रताप बीती रात्रि घर से निकल कर गांव के समीप नेहचन्द पुरवा में आम के बाग में एक पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आनन फानन उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी देखें… विकास के करीबी दयाशंकर ने किए कई खुलासे

मृतक के पिता वंशलाल ने बताया कि दस दिन पहले ही उन्होंने अपनी पुत्री की शादी की थी, उनके पास भी पैसे नही थे। शनिवार की देर शाम भानु ने उनसे कुछ पैसे मांगे थे, पैसे न होने पर देने से मना कर दिया तो वह नाराज होकर घर से बाहर चला गया और उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। म्रतक युवक दो भाई है बड़ा भाई गांव में ही दूसरों के यहाँ मजदूरी करता है।

यह भी देखें… 25 लाख पौधे लगाने के लिए औरैया में शुरू हुआ वन महोत्सव

थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नही है, न ही किसी ने भी कोई सूचना दी है, अगर कोई सूचना मिलती है तो जो भी करवाई होगी कि जायेगी।

यह भी देखें… गांव के पास युवक ने फांसी लगाकर दी जान