- सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई तो होगी कार्यवाही
- एसपी ने वीवीआईपी ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को बसों मैं बैठाकर किया रवाना
- गेल गांव ऑडोटोरियम दिबियापुर से हरी झंडी देकर किया रवाना
औरैया। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 16 जुलाई को जनपद जालौन में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आसपास के जनपदों के साथ औरैया से भी पुलिस अधिकारियों और जवानों की सुरक्षा व्यवस्था में की गई। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सुदृढ़ व अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए औरैया जनपद से सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने गेल ऑडोटोरियम दिबियापुर में विस्तार से ब्रीफ किया।
यह भी देखें : गेल के पाता प्लांट से गैस लेकर जा रहे टैंकर से लीक हुई गैस ,चालक की होशियारी से टला हादसा
एसपी चारू निगम ने वीवीआईपी ड्यूटी को अहम ड्यूटी बताते हुए उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न सुरक्षा पार्टियों के बारे में गहनता से बताते हुए वीवीआईपी के प्रस्तावित कार्यक्रम में आने व भ्रमण के बाद जाने तक पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
विभिन्न पुलिस पार्टीयां जैस हैली पैड सुरक्षा व्यवस्था पार्टी, एलआईयू पार्टी, डॉग स्क्वाड , इनर कार्डेन ड्यूटी व आउटर कार्डेन ड्यूटी एवं वीआईपी , वी वीआईपी फ्लीट में लगे पायलट कार, वार्नर कार, एम्बुलेंस कार, जैमर कार, रिजर्व बल व टेल कार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी पार्टियों के बारे में व उनके दायित्वों के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान की गई।
यह भी देखें : आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय झंडे को डीएम ने फहराये जाने के दिए निर्देश
तत्पश्चात एसपी द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को बसों मैं बैठा कर तथा उनकी गणना कर गेल गांव ऑडोटोरियम दिबियापुर से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सहित जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व वीवीआईपी ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।