Tejas khabar

दो सालों से पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

दो सालों से पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

दो सालों से पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

अयाना (औरैया)। दो सालों से पत्नी के घर न आने से निराश एक युवक ने गुरुवार रात को चूहामार दवा खा ली। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
अयाना थाना क्षेत्र के जसवंतपुर निवासी संजीव कुमार(29) पुत्र आशाराम मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता था। वर्ष 2017 में उसने प्रेम प्रसंग    के चलते रौतियापुर कोतवाली औरैया निवासी रमेश दोहरे की बेटी नगीना के साथ कोर्ट मैरिज की थी।

यह भी देखें : “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” के चौथे सीजन की तिथियां घोषित

वर्ष 2020 में पत्नी के छोड़कर चले जाने से संजीव मानसिक तौर पर बीमार रहता था। गुरुवार देर रात को संजीव के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोज की तो वह गांव के बाहर पुलिया के पास पड़ा मिला। पूछताछ में संजीव ने बताया कि उसने चूहामार दवा खा ली है। परिजन उसे आनन-फानन मुरादगंज स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक पर ले गए, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह पांच बजे उसने दम तोड़ दिया।

यह भी देखें : औरैया में सरकारी अस्पताल के अंदर अवैध रूप से चार्ज किया जा रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने कब्जे में लिया

संजीव की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मां होमश्री का रो-रो कर बुुुरा हाल है। मृतक के भाई संजय ने पुलिस को भाई के जहर खाने से मौत की सूचना दी। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पत्नी के घर न आने की वजह से युवक ने जहर खाया है। परिजनों के पोस्टमार्टम न करवाने की बात पर पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Exit mobile version