केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के फायदे वाली सरकार
औरैया। जिला प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अजीतमल ब्लाक की ग्राम पंचायत सेऊपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र ,कम्बल वितरित किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ,संकल्प यात्रा के जिला संयोजक एवं अजीतमल ब्लाक प्रमुख व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय,भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री शिव सिंह भारती,पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर ने भी सरकार की नीतियों की जानकारी दी।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने विश्व के विकसित देशों की कतार में भारत को खड़ा करने के लिए प्रण लिया है। उनके इस प्रण को पूरा करने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के गरीबों को जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिलीं। लेकिन, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार बनी और प्रधानमंत्री ने गरीबों के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया।देश के गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सरकार की ओर से आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। श्री प्रकाश पाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है।
यह भी देखें : स्वामी प्रसाद मौर्य की मति भंग है,भगवान सदबुद्धि दे: जयवीर सिंह
केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के फायदे वाली सरकार है। बिजली, रोटी, कपड़ा और मकान से गरीबों को परिपूर्ण किया जा रहा है। भारत में बनी हुई वस्तुओं का उपयोग बढ़ रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य किया। आज कोई भी बड़े से बड़ा अपराधी गरीब का अहित करने का प्रयास नहीं कर सकता है। वर्तमान में विपक्ष मुद्दाहीन हो चुका है। वह जाति और धर्म के आधार पर देश के जनमानस को बांटने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर आशाराम राजपूत, लल्ला शर्मा,विवेक पाठक,यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता,दीक्षांत कन्हैया,विजय के अलावा बीडीओ अतुल यादव,मंडल अध्यक्ष मान सिंह राजपूत,रामनरेश दीक्षित,श्याम महेश मिश्रा,कौशलेंद्र तिवारी, वीरपाल भदौरिया, लव तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। वही अजुआपुर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग पर सदर विधायिका ने तुरंत पीडब्ल्यूडी के एक्स सी एन से बात कर तुरंत सड़क का इस्तीमेट बनाकर सड़क को बनाया जाय ,विधायिका जी के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर तुरंत एक्शन लेने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर मोदी सरकार को ही वोट देने का संकल्प लिया।
सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं हम तो मन से भगवान राम जी के साथ हैं
क्षेत्रीय अध्यक्ष,सदर विधायिका ने सम्मान में मिली चांदी के मुकुट से जड़ी पगड़ी की वापस, मेरे मुकुट से किसी दलित बेटी की शादी में बनेगी पैरो की पायल
औरैया। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल का काफिला औरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में भाग लेने के बाद इटावा जाते समय अजीतमल में ब्लाक के बाहर ढोल नगाड़े के साथ अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ने अजीतमल ब्लाक प्रमुख कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल एवं सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता का चांदी के मुकुट से जड़ी पगड़ी,शालार्पण,मालार्पण व बुके भेंटकर सम्मान किया । सम्मान पाने के बाद कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय को चांदी के मुकुट से जड़ी पगड़ी को वापिस कर कहा की यह मेरी तरफ से किसी दलित बेटी की शादी में पैरो की पायल बनवाकर भेंट की जाय ,इसके बाद सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने भी चांदी के मुकुट से जड़ी पगड़ी को वापिस कर कहा की
मेरी तरफ से किसी दलित बेटी की शादी में पैरो की पायल बनवाकर भेंट की जाय । इसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष इटावा की ओर प्रस्थान कर गए।