तेजस ख़बर

शिक्षको की समस्याओं के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन

शिक्षको की समस्याओं के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन

शिक्षको की समस्याओं के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन

औरैया। शिक्षको की समस्याओं के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रशेखर मालवीय को ज्ञापन दिया गया। दिए गए ज्ञापन में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र ने बताया की शेष नवनियुक्त शिक्षको के नव0, दिस0 व अन्य एरियर का भुगतान,बोर्ड परीक्षा व मूल्यांकन से सम्बंधित पारिश्रमिक का भुगतान,एनपीएस का भुगतान शिक्षको के खातों में तुरन्त किया जाए,

यह भी देखें: कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

18 माह से कार्य कर रहे कार्यवाहक प्रधानाध्यको का पद अनुरूप वेतन भुगतान नही किया गया जो कि आपत्तिजनक है,वेतन भुगतान समय से नही होता सदैव 10 तारीख के बाद प्राप्त होता है समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, नवनियुक्त प्रधानाध्यको के वेतन प्रकरण पर तुरन्त विचार किया जाना चाहिए। अनावश्यक विलम्ब के कारण जनता उ0 मा0 विद्यालय असैनी के समस्त शिक्षको का वेतन दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर नही हुआ जो कि अत्यधिक आपत्तिजनक है कि त्योहार से पहले लम्बित वेतन का भुगतान नही हुआ । शिक्षक संघ ने 10 दिन की समय सीमा देते हुए समस्याओं

यह भी देखें: * हत्या से संबन्धित 10 हजार रु का वांछित ईनामिया किया गिरफ्तार*

के निस्तारण की मांग की और समय से निस्तारण न होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की धमकी दी। वही जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ सुनील मिश्र ने बताया कि वह इससे पूर्व भी दो बार समस्याओ से अवगत करा चुके है जिसमें से चयन प्रोन्नति प्रकरण ही निस्तारित हुए व 2021 तक का एनपीएस का पैसा ट्रांसफर हुआ शेष समस्याएं यथावत है इसलिए समस्याओ के लिए संघर्ष की आवश्यकता होगी तो किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में शिक्षक संघ के नवनीत शर्मा,चन्द्रकिशोर शास्त्री,अर्पण शुक्ल , नीरज चौधरी जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ उपस्थित रहे।

Exit mobile version