For the fourth consecutive time, Indore became the cleanest city in the country

देश

लगातार चौथी बार इंदौर बना देश का स्वच्छ शहर

By

August 20, 2020

सूरत और नवी मुंबई दूसरे और तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली : इंदौर शहर अपने प्रयास से पूरे देश को स्वच्छ रहने की नसीहत दे रहा है । केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी कर दिया है। लगातार चौथे साल इंदौर, देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई ने अपना स्थान बनाया है केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंदौर के लोगों का शुक्रिया कहा है । केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इंदौर लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। इंदौर और उसके लोगों ने देश को स्वच्छता के प्रति अनुकरणीय समर्पण दिखाया है।इस शानदार प्रदर्शन के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, शहर के लोगों, राजनीतिक नेतृत्व और नगर निगम को बधाई।

यह भी देखें…अभी दो महीने तक नई बाबरी मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा

वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि गुजरात का औद्योगिक शहर सूरत, भारत का दूसरा सबसे साफ शहर साबित हुआ है और नवी मुंबई भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर है। हालांकि, हरदीप पुरी ने सूरत के लिए सीएम विजय रुपाणी की तारीफ की, लेकिन नवी मुंबई की कामयाबी पर सीएम उद्धव ठाकरे का जिक्र भी नहीं किया।

यह भी देखें…मधुबनी बिहार जा रही बस इटावा में एक्सप्रेस हाईवे पर पलटी ,दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी

शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक, प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने इस उपलब्धि के लिए शहर के लोगों को प्रेरित किया है।शहरी विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर कैंट देश का सबसे स्वच्छ कैंट एरिया है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भारतीय सेना को बधाई दी