Home » पहली बार 7 दिन सीएम रहे नीतीश कुमार ने सातवीं बार ली शपथ

पहली बार 7 दिन सीएम रहे नीतीश कुमार ने सातवीं बार ली शपथ

by
  • भाजपा कोटे से 7, जदयू से 5,हम व वीआईपी से एक-एक मंत्रियों ने भी ली शपथ
  • राजभवन में गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुआ समारोह

पटना: नीतीश कुमार ने आज राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।1985 में पहली बार विधायक बने नीतीश कुमार 1990 में केंद्र में कृषि राज्य मंत्री भी रहे।छह बार सांसद चुने गए नीतीश ने वर्ष 2000 में बिहार में पहली बार मुख्यमंत्री की शपथ ली थी लेकिन वे पहली बार 7 दिन ही मुख्यमंत्री रह सके थे।उनके साथ ही चौथी बार भाजपा से विधायक निर्वाचित हुए तार किशोर प्रसाद व बीजेपी कोटे से चौथी बार विधायक बनी रेणु देवी ने भी शपथ ली। माना जा रहा है कि इन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में उन्हें व उनकी मंत्रीपरिषद के 14 अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस बार पिछली सरकार के कई मंत्रियों को मौक नहीं मिला है, वहीं कई नए लोगों को मौका मिला है।

यह भी देखें…बेमौसम बरसात से कुछ फसलों को नुकसान तो कुछ फसलों को होगा फायदा

मंत्रिपरिषद में बीजेपी से 7, जेडीयू से 5, हम और वीआईपी से एक-एक मंत्रियों को जगह मिली है। बिहार चुनाव में प्रचार से दूर रहे गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए, उनके साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे। वहीं दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि वे चुनाव नतीजों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली में विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा कर रहे हैं। इस वजह से महागठबंधन राजद, कांग्रेस, वाम दल ने भी शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News