- कई जिलों की दमकल लगी आग बुझाने में, देर रात औरैया शहर की घटना
- चार रोज पहले एक अन्य फुटवियर शॉप में आग से जिंदा जल गया था दुकानदार
औरैया। यूपी के औरैया शहर में शनिवार रात जूता-चप्पल की एक गोदाम में लगी भीषण आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गेल, एनटीपीसी सहित आसपास के जनपदों से दमकल गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लगभग 7 घंटे की कवायद के बाद रविवार तड़के आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
औरैया शहर में दिबियापुर रोड पर राज फुट वियर में शनिवार रात करीब 10 बजे अचानक लग गई। जूता चप्पल गोदाम में आग की लपटें उठती देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर गैल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी के साथ अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग का विकराल रूप देख इटावा व कानपुर देहात की दमकल गाड़ियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उप जिलाधिकारी सदर रमेश यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। औरैया शहर में फुटवियर शॉप में इस सप्ताह आगजनी की यह दूसरी घटना है। शनिवार रात हुई घटना से पहले इसी सप्ताह फूलमती मंदिर के पास जूता चप्पल की एक अन्य दुकान में आग लगने से जहां लाखों रुपए के फुटवियर खाक हो गए थे वही दुकान के अंदर सो रहे दुकानदार की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।