औरैया । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० ने त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर सिघाडा का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप से पकाये गये केला के भण्डारण / विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य जनपद स्तर पर बीते 5 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले अभियान के तहत बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस०के० श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण दिनेश चन्द्र , सुनील कुमार सिंह व श माता शंकर बिन्द द्वारा कार्यवाही की गयी।
यह भी देखें : भाजपा ने वोट के नाम पर जनता को ठगने का काम किया-संजय विद्यार्थी
जिसके तहत सराय बाजार अछल्दा से तीन नमूने लोहामण्डी, बिधूना से दो नमूने जाँच के लिए लिए गए।
उक्त के अतिरिक्त प्राप्त शिकायतों के क्रम में कस्बा अछल्दा, जनपद औरैया स्थित मनोज कुमार द्वारा अवैध रूप से संचालित पानी प्लाण्ट में मशीन को सीज किया गया तथा कस्बा अछल्दा, जनपद स्थित नीरज कुमार द्वारा अवैध रूप से संचालित पानी प्लाण्ट के प्रतिष्ठान को सीज किया गया। वहीं छापेमारी से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी देखें : शिक्षक नेताओ पर फर्जी मुकदमे के विरोध में हजारों शिक्षकों ने मुख्यालय घेरा