Tejas khabar

औरैया के पाता में रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनेगा,61 करोड़ 73 लाख से ज्यादा रकम होगी खर्च

bhole-singh
फोटो – शिलान्यास समारोह में भाग लेते राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व सांसद भोले सिंह

औरैया जनपद के लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। मंगलवार को कानपुर के सर्किट हाउस में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले के पाता रेलवे स्टेशन के निकट औरैया बिधूना वाया पाता फफूंद मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए आधारशिला रखी।

यह भी देखें … भारत ने चीन पर किया “डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक”, टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से हटाया गया

राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, अकबरपुर के सांसद भोले सिंह व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऑनलाइन पाता में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 11 बी पर बनने वाले फ्लाईओवर के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। कुल 61 करोड़ 73 लाख 48 हजार की स्वीकृत लागत से रेलवे लाइन के ऊपर 76.40 मीटर लंबाई का सेतु बनेगा जबकि 692.28 मीटर लंबाई का पहुंच मार्ग बनाया जाएगा।

यह भी देखें … पैट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि से नाराज वामपंथियों का प्रदर्शन

इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को निर्माण एजेंसी नामित किया गया है। सेतु का निर्माण मार्च 31 पूरा किया जाना है।राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पाता में फ्लाईओवर बनने से दिबियापुर व अछल्दा में ट्रैफिक का लोड कम होगा।

यह भी देखें … औरैया में सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

झींझक रूरा में भी बनेंगे फ्लाईओवर

कानपुर देहात में झींझक की रेलवे क्रॉसिंग 01बी पर टू लेन उपरिगामी सेतु , रूरा में रेलवे फाटक 94 बी पर भी फ्लाईओवर निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा कानपुर की महाराजपुर विधानसभा में पांडु नदी पर गांव अखरी से चिल्ला के बीच में सेतु निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया।

यह भी देखें … मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

Exit mobile version