Home » शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिरों को दबोचा, 17 कार्टून शराब भी बरामद

शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिरों को दबोचा, 17 कार्टून शराब भी बरामद

by
शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिरों को दबोचा, 17 कार्टून शराब भी बरामद
शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिरों को दबोचा, 17 कार्टून शराब भी बरामद

इटावा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 05 शातिर अपराधियों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

यह भी देखें :माइन टैग कार्ड के जरिए अवैध परिवहन पर लगेगा लगाम, खनिज विभाग ने रजिस्ट्रेशन किया शुरू

मोटरसाइकिल व टेंपो से ले जाई जा रही थी शराब

बृहस्पतिवार रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा चोकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मिली एक सूचना के आधार पर‌ पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कचौरा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज पर चैकिंग की जाने लगी। तभी एक यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए , उनके पीछे एक टेंपो भी आता दिखा। एसओजी व थाना सिविल लाइन की संयुक्त पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया गया, हालांकि पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड़ लिया गया ।

यह भी देखें :महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की जाँच के दिये आदेश

पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी में उनके पास से मोटरसाइकिल के बीच में 02 कार्टून रखे मिले जिनको खोलकर देखा गया तो उसमें 100 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। पीछे आ रहे टैंपो को रोक कर तलाशी ली गई तो 15 कार्टून देशी शराब( कुल 720 क्वार्टर ) के बरामद हुए । शराब व मोटरसाइकिल के लाइसेंस एवं जरूरी प्रपत्र मांगने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा असमर्थता जताई गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर धारा 60,60(1),63 व 72 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया एवं मोटरसाइकिल व टेंपो को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

यह भी देखें :नई शिक्षा नीति देश की सभी आवश्यकताएं पूरी करेगी – पीएम मोदी

इन्हें दबोचा गया गिरफ्तार अभियुक्तों में

संदीप कुमार पुत्र मनोज बाबू निवासी तोड़ा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा,जयवीर पुत्र रूप सिंह निवासी लुहन्ना थाना सिविल लाइन इटावा , मोहम्मद फैजान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद फरियाद निवासी जैतपुर थाना जैतपुर जनपद आगरा ,रियान पुत्र इस्माइल निवासी महावीरगंज भिंड कोतवाली जनपद भिंड एमपी ,विशाल पुत्र रघुवीर निवासी महावीरगंज भिंड कोतवाली जनपद भिंड शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News