- जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी ढेर
- पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कंगन गांव में छिपे थे आतंकी
- पिछले 24 घंटे में पांच आतंकी ढेर, एक जवान घायल
- भारी मात्रा में हथियार गोला-बारूद बरामद
जम्मू कश्मीर: कोरोना महामारी के बीच जम्मू कश्मीर में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। आतंकवादी अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन सेना के जवान उनकी हर साजिशों को नाकाम कर दे रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के कंगन पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों के पास से भारी तादात में हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। बता दे मारे गए आतंकवादियों में से एक जैश का टॉप कमांडर ही शामिल है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारिक रूप से सुरक्षाबलों ने अभी तक तीनों आतंकवादियों की पहचान को जाहिर नहीं किया है। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक सेना का जवान भी घायल हुआ है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि कंगन के पुलवामा में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी के बाद 55 आरआर, पुलिस आैर सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक घर में छापेमारी की जहां पर आतंकवादी छिपे हुए थे जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया जिसमें जैश का टॉप कमांडर भी शामिल है। इतिहास के तौर पर मुठभेड़ शुरू होते ही पुलवामा में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया था।
आपको बता दें पिछले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में सुरक्षाबलों आैर आतंकियों के बीच जिला पुलवामा में यह दूसरी मुठभेड़ थी। मारे गए आतंकवादियों से भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
यह भी देखें…मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान, हाई अलर्ट पर एजेंसियां
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भी पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था ऐसे में सेना के जवानों ने पिछले 24 घंटे के अंदर 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें मंगलवार को अवंतीपोरा के साईमोह गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया जहां पर दो आतंकवादी छुपे हुए मिले सुरक्षाबलों ने उन्हें हथियार डालने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।