covid-19 update

इटावा

एक ही परिवार के पांच लोग मिले कोरोना संक्रमित

By

June 18, 2020

covid-19 update

इटावा: जिले में गुरुवार को 16 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद अब तक जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए कुल लोगों की संख्या 156 तक पहुंच गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी उसी घर के शेष 4 सदस्यों को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। अच्छी बात यह है कि जनपद में कोरोना से संक्रमित हुए अब तक लगभग 50 प्रतिशत लोग (74) ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इस लिहाज से जनपद में अब सक्रिय कोरोना मरीज 78 हैं।

गुरुवार को आए नए मामलों में जीआरपी थाना, गौशाला रामगंज, कटरा शमशेर खां, अशोक नगर, सराय अर्जुन, प्रकाश नगर, महेरा चुंगी, रानी बाग, मढ़ैया शिव नारायण, बरहीपुरा, कटरा फतेह महमूद खां, कौड़िया ग्राम मढ़ैया पोस्ट बढ़पुरा, अड्डा गूलर, कलां भोज हरदोई के मरीज शामिल हैं। रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने की सूचना पर नगर पालिका की टीम ने पहुंच कर पूरी जगह को सेनिटाइज कराया और एसएसपी ने भी मौके का दौरा किया।

यह भी देखें…इटावा में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना के कुल 156 पाॅजिटिव केस मिले जिनमें से तीन की मौत व 74 लोगों के सही हो जाने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 है। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि संक्रमित क्षेत्रों को सेनेटाइज कराया जा रहा है और इन इलाकों का सर्वेक्षण कराने के साथ ही सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। नगर पालिका द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी लगातार वाहन भेजकर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। चिंता की बात यह है कि जीआरपी का एक एसआई भी पाॅजिटिव आया है।

यह भी देखें…2 महीने 21 दिन बाद कम्युनिटी किचन का बंद