Tejas khabar

सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज़ के पांच नए स्मार्टफोंस लांच,कीमत 15 से 36 हजार तक

सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज़ के पांच नए स्मार्टफोंस लांच,कीमत 15 से 36 हजार तक
सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज़ के पांच नए स्मार्टफोंस लांच,कीमत 15 से 36 हजार तक

लखनऊ। देश दुनिया में जाने माने स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने पोर्टफोलियो में गैलेक्सी ए सीरीज के पांच नए माडल बाजार में उतारने की घोषणा की। कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी ए13/ए23/ए33 5जी/ए53 5जी/ए73 5जी के शामिल होने से गैलेक्सी ए सीरीज़ स्टाईलिश और टिकाऊ डिज़ाईन और फ्लैगशिप विशेषताओं के साथ और ज्यादा मजबूत हो गई है। गैलेक्सी ए73 5जी में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) के साथ फ्लैगशिप लेवल का 108 मेगापिक्सल कैमरा, वाटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए आईपी67रेटिंग के साथ बेहतर ड्यूरेबिलिटी, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 778 5जी प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है।

यह भी देखें : यूपी में फिर होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी,प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए का औद्योगिक निवेश लाने की कवायद

गैलेक्सी ए73 5जी आने वाले दिनों में सैमसंग.कॉम, अग्रणी रिटेल स्टोर, और चुनिंदा ऑनलाईन पोर्टल पर प्रि-बुक किया जा सकेगा जबकि गैलेक्सी ए53 5जी, गैलेक्सी ए33 5जी, गैलेक्सी ए23 और गैलेक्सी ए13 चार ऑसम रंगों मे उपलब्ध होगा। गैलेक्सी ए53 5जी का मूल्य 6जीबी+128जीबी के लिए 34499 रुपये और 8जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 35999 रुपये रखा गया है वहीं गैलेक्सी ए23 6जीबी+128जीबी के लिए 19499 रुपये और 8जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 20999 रूपये में मिलेगा। गैलेक्सी ए13 का मूल्य 4जीबी+64जीबी के लिए 14999 रुपये, 4जीबी+128 जीबी के लिए 15999 रुपये और 6जीबी+64जीबी वैरिएंट के लिए 17499 रुपये है।

यह भी देखें : यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना चुने गए, सर्वसम्मति से निर्वाचित

गुफरान आलम, सीनियर डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, “ गैलेक्सी ए सीरीज़ किफायती मूल्य में फ्लैगशिप जैसी विशेषताएं प्रस्तुत करके इसी विश्वास को प्रतिबिंबित करती है। हम जो पाँच नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं, वो उपभोक्ताओं को स्टाईल, पॉवर एवं उपयोगिता द्वारा प्रेरित करने के लिए तैयार किए गए हैं। गैलेक्सी ए73 5जी सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के ओआईएस कैमरा, ऑब्जेक्ट ईरेज़र एवं एआई फोटो रिमास्टर, फ्लुड स्मूथ 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले एवं वाटर और डस्ट रज़िस्टैंस जैसी अनेक उपयोगी खूबियों के साथ अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है।”

Exit mobile version