18 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं
औरया: जिले में 14 वर्षीय बच्चे समेत पांच और कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के बाद कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है, जिसमें से 18 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम आयी सैंपल रिपोर्ट में जो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उनमें एक सहेमऊ बेला, एक अटसू, दो इकघरा सहार एवं एक विजय का पुर्वा नौगवां निवासी है। इनमें से एक सम्पर्की व चार अन्य प्रांतों से आये हुए हैं। इन सभी के सैंपल 23 मई को भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम को आयी जिसमें ये पांचों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सभी को जिला अस्पताल क्वारंटाइन सेंटर से कोविड एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर में उपचार हेतु शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी देखें…औरैया के तीन भाग में आग, तो एक भाग में तेज हवाओं के साथ बरसा पानी
उन्होंने बताया कि सहेमऊ बेला निवासी 14 वर्षीय मरीज बच्चा अपनी मां पिता के साथ सूरत से आया था, फीवा होने पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दूसरा मरीज अटसू निवासी 30 वर्षीय मोहल्ला बनारसीदास के अपने कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार के सम्पर्क में आया था। तीसरा मरीज इकघरा सहार निवासी 31 वर्षीय युवक 18 मई को अहमदाबाद से आया था जहां वह गांव के ही कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में रहता था। चौथा मरीज इकघरा सहार का ही निवासी 38 वर्षीय युवक है जो 18 मई को दिल्ली से वापस आया था। पांचवां मरीज विजय का पुर्वा नौगवां निवासी 38 वर्षीय युवक 17 मई को अपनी पत्नी व 10 वर्षीय बच्चे के साथ मुम्बई से वापस आया था।