- इटावा में शनिवार को मिले 19 नए मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों का आंकड़ा 580 पर पहुंचा
- शिक्षिका व बेटे की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
इटावा। जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले कुल मरीजों का आंकड़ा शनिवार को 580 हो गया।जिले में संक्रमण का दायरा तेजी से फैलता जा रहा है स्थिति यह है कि शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले के कस्बा भरथना में बुजुर्ग माता-पिता के साथ एक परिवार के 5 सदस्य जिनमें आठ व तीन वर्ष के 2 बच्चे भी शामिल हैं ,पॉजिटिव पाए गए हैं। इन बच्चों के माता-पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।
यह भी देखें…लूटेरे गिरोह का एक वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
उधर इटावा शहर के वैदन टोला निवासी एक शिक्षिका और उसके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि शिक्षिका के घर के सामने रहने वाली एक किशोरी भी पॉजिटिव मिली है। शहर के ही मोहल्ला कटरा खूब चंद्र में दो, महेरा चुंगी पर एक, अंदावा हाउस इटावा, फ्रेंड्स कॉलोनी, बिहारी भटपुरा सैफई, सीएचसी बसरेहर में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है। जसवंत नगर में दो, जबकि भरथना क्षेत्र में एक लेखपाल समेत कुल 6 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
यह भी देखें…एक्सप्रेस वे निर्माण में लगे 34 मजदूर मिल चुके संक्रमित
यह इलाके हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों से मुक्त
गाइड लाइन के अनुसार कोई नया पॉजिटिव न आने और पूर्व में पॉजिटिव आए मरीजों के नेगेटिव आने के कारण इटावा सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम रोड थाना सिविल लाइन, चौरसिया बाग, ट्रांजिट हॉस्टल व मोतीझील कॉलोनी को हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया गया। जिले में अब भी 56 से अधिक हॉटस्पॉट बने हुए हैं।