Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा

मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा

by
मोबाइल चोर गिरोह के बारे में जानकारी देते डीएसपी मुकेश प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ल
  • बिधूना पुलिस को मिली सफलता बुलेट सहित दो मोटरसाइकिलें व 10 फोन बरामद
  • तमंचा और कारतूस भी बरामद, एक आरोपी फरार

औरैया: शुक्रवार देर रात जिले की बिधूना पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 10 संदिग्ध चोरी के मोबाइल फोन, बुलेट व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा कारतूस आदि बरामद किए हैं। एक आरोपी मौके से भाग जाने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों में सभी बिधूना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह बिधूना कोतवाली में डीएसपी मुकेश प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल की मौजूदगी में बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत बिधूना कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह व पवन कुमार पुलिस बल के साथ बेला रोड पर गश्त पर थे तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह संदिग्ध लोगों को रोका गया।

बहन-भांजों को घर छोड़ने जा रहे थे मामा, रास्ते में भांजे की हुई मौत

इनमें से एक युवक मौके से भाग गया जबकि पकड़े गए युवकों में मंगल मिश्र, विशाल कुमार सनी निवासी शाहूपुर बिधूना, शिवम दुबे चिरकुवा, हिमांशु तिवारी बिधूना व श्यामजी जुगराजपुर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार के खिलाफ कोतवाली औरैया कन्नौज के इंदरगढ़ थाने में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के मामले पहले से दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि यह गिरोह मोबाइल फोन चोरी करने का काम करता है।

तंग हाली में माँ बेटे ने जहर खाकर दी जान

You may also like

Leave a Comment